Udham Singh Nagarhighlight

झमाझम बारिश के बीच ग्रामीणों ने निकाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, तस्वीरों में करें दर्शन

भारी बारिश के बीच दिनेशपुर में रविवार को ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति में डूबे दिखे। बता दें रथयात्रा में बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने भी भाग लिया।

Rath Yatra of Lord Jagannath

सुंदरपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सुंदरपुर गांव से शुरू की गई। सुंदरपुर से होते हुए रथयात्रा दिनेशपुर नगर की परिक्रमा करते हुए समापन के लिए सुंदरपुर गांव पहुंची। इस दौरा श्रद्धालय भक्ति में लीन दिखे।

Rath Yatra of Lord Jagannath

आपको बता दें की इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होता है। माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से दशमी तिथि तक लोगों के बीच ही रहते हैं।

Rath Yatra of Lord Jagannath

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button