highlightNainital

भारी बारिश के चलते गौला बैराज से छोड़ा गया 20700 क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी

हल्द्वानी में बीते एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण एक ओर जहां शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है तो वहीं अब गौला नदी में 20 हजार 7 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

गौला बैराज से छोड़ा गया 20700 क्यूसेक पानी

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को गौला बैराज से गौला नदी में 20700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके साथ ही गौला नदी से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की गई है। शांतिपुरी इलाके के लोगों से सर्तक रहने को कहा गया है। जबकि नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा गया है।

कई इलाकोंं में हुआ जलभराव

लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कुसुमखेड़ा चौराहे जलभराव की जानकारी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने और तहसीलदार सचिन कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस स्थिति से निपटने के लिए पानी को डायवर्ट करने को कहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button