ChampawatBig News

उफान पर आई शारदा नदी, खतरे के निशान को किया पार, भारत-नेपाल पुल पर यातायात बंद

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिनों से चंपावत में पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले की सरयू ,रामगंगा और शारदा नदी उफान पर आ गई है। वहीं टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। जिस कारण पुलिस ने बनबसा में भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है।

उफान पर आई शारदा नदी

शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भारत नेपाल को जोड़ने वाले बनबसा पुल पर यातायात को बंद कर दिया गया है। शारदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। जिस वजह से पुलिस प्रशासन की ओर से गेट बंद कर दिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शारदा बैराज चौकी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नदी के जलस्तर पर नज़रें बनाए हुए है। लोगों से भारी बारिश में बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। वहीं बनबसा बैराज से 1 लाख 66 हजार 160 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button