DehradunBig News

नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, MDMA ड्रग्स के साथ एक तस्कर अरेस्ट, लाखों में बताई जा रही कीमत

उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए सीएम धामी के उत्तराखंड ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 7 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है। बरामद किये MDMA ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपए आंकी जा रही है।

7 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ तस्कर अरेस्ट

नशे के खिलाफ एसटीएफ की टीम का प्रहार जारी है। लम्बे समय से ड्रग तस्कर पर एएनटीएफ एसटीएफ की नजर थी। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम ने ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) के साथ मिलकर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से आरोपी कपिल ध्यानी (24) पुत्र सुभाष चंद्र ध्यानी निवासी विजय पार्क लेन नंबर 11 को 7 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया।

अन्य ड्रग्स पैडलरो के नाम आए सामने

आरोपी कपिल ने पूछताछ में बताया कि यह पार्टी ड्रग्स गुड़गांव से लेकर आया था। पूछताछ में एसटीएफ की टीम को अन्य ड्रग्स पैडलरो जी जानकारी भी मिली है जो देहरादून में MDMA ड्रग्स की सप्लाई लेट नाइट पार्टियों में करते थे। एसटीएफ की टीम ने इन सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई की तैयारी में है।

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्यवाही जारी

मामले को लेकर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। एसएसपी ने कहा नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button