Nainitalhighlight

मौसम के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, कर्मचारियों को दी लापरवाही न बरतने की हिदायत

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा जिले के सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद मुख्यालय पर आपदा कंट्रोल रूम में भी कर्मचारियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी। इसके साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर जेसीबी की तैनाती कर दी गई है।

कर्मचारियों को दी लापरवाही न बरतने की हिदायत

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश दिए गए हैं। धनगढ़ी और पनौत नाले पर कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। वहीं चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाले और सूर्या नाले के पास अधिक पानी आने के दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।

मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दून में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

उत्तराखंड में तीन दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button