Dehradunhighlight

पुलिस ने चलाया अभियान, किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों से वसूला 39 लाख से अधिक का जुर्माना

देहरादून पुलिस ने आज सुबह होते ही शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और घरेलू काम करने वालो का सत्यापन किया। पुलिस ने किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 394 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया।

किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों से वसूला जुर्माना

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने पीएसी बल के साथ मिलकर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों के सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 394 मकान मालिकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 39 लाख 40 हजार रूपये का जुर्माना किया गया।

संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए ले गए थाने

देहरादून पुलिस ने मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 262 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने लेकर पहुंची। जिनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए 146 लोगों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 39 हजार 250 रूपये का जुर्माना वसूला।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button