highlightUttarakhand

नई केंद्र सरकार की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने किया पीएम का आभार व्यक्त

केंद्र में नई सरकार बनते ही उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है। केंद्र की मोदी सरकार ने त्तराखंड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रूपए की धनराशि जारी कर दी है। जिसके लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

नई केंद्र सरकार की उत्तराखंड को बड़ी सौगात

वगठित मोदी सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रुपए दिए हैं। इस धनराशि का इस्तेमाल प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में उत्तराखंड को मिलने वाली जून महीने की धनराशि के साथ ही एक और अतिरिक्त किश्त जारी कर दी है।

सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का आभार व्यक्त

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि कि इस धनराशि से प्रदेश की विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही नई योजनाओं के संचालन में भी मदद मिलेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button