National

ये लेंगे पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल में शपथ, उत्तराखंड से इस सांसद को मिल रहा मौका

पीएम मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने शुरु हो गए हैं। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी. जीतन राम मांझी को फोन से बताया गया है कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी है। आइये जानते हैं किन-किन लोगों के नाम कैबिनेट में जाने के लिए चर्चाएं तेज हो रही हैं।

इन नेताओं को कैबिनेट में जगह

जिन नेताओं का नाम कैबिनेट के लिए मंत्री पद हेतु लिया जा रहा है उनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गजेंद्र शेखावत, नित्यान्द राय, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पियूष गोयल, अश्वनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम माझी, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, शिवराज चौहान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खटटर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, हरदीप पूरी, जी किशन रेड्डी, राव इंद्रजीत, शोभा करंदलाजे, बी संजय कुमार, मनसुख मण्डविया, बी एल वर्मा, रक्षा खड़से, चिराग पासवान, किरेन रिजजू, रवनीत बिट्टू, HD कुमार स्वामी अर्जुन मेघवाल, अजय टम्टा के नाम शामिल है। हालांकि अगर हम उत्तराखंड राज्य की बात करें तो यहां से अभी केवल अनुसूचित जाति सीट से जीतकर आए अजय टम्टा को मौका मिल रहा है।

Back to top button