National

‘हार जीत लगी रहती है’, आखिरी कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी का जरुरी संदेश

पीएम मोदी ने अपनी आखिरी कैबिनेट मीटिंग में जरुरी संदेश दिया है। उन्होनें कहा कि नंबर गेम चलता रहता है, हार जीत लगी रहती है। दूसरे कार्यकाल की आखिरी मीटिंग में पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से बात की। मीटिंग में आगामी चुनाव के नतीजों का मुद्दा भी उठा और उसी बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया।

हार-जीत राजनीति का हिस्सा

पीएम ने कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा होती है। यह नंबर गेम तो चलता रहता है, हम पिछले 10 साल से जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे आगे भी वैसे ही जारी रखना है। इस आखिरी मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप दिया था। माना जा रहा है कि 8 या 9 जून को पीएम मोदी एक बार फिर शपथ ग्रहण समारोह में पीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

चुनावों के नतीजे

बता दें कि इस बार चुनावी नतीजों की बात करें तो एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है, लेकिन इस बार बीजेपी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई है। उनका आंकड़ा 240 सीटों पर सिमट गया, यानी कि बहुमत के मैजिक नंबर से 32 सीटें कम। इस बार केंद्र में मोदी नहीं एनडीए की सरकार बनी है जहां पर क्षेत्रीय दलों की भागीदारी ज्यादा बढ़ चुकी है। इसके ऊपर क राज्यों में इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

Back to top button