Big NewsHaridwar

मामूली सी बात पर हुआ खूनी संघर्ष, बीच-बचाव के लिए आए युवक की तलवार से काटकर हत्या

हरिद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दो युवकों में मामूली सी बात पर हुए विवाद में बीच-बचाव के लिए आए युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेले में मामूली सी बात पर हुआ खूनी संघर्ष

शनिवार देर रात हरिद्वार के शाहपुर शीतलाखेड़ा में मेले के दौरान दो युवकों सरबजीत उर्फ गोलू निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा व मोहित निवासी हरबंशवाला थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर में मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। ये कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच मोहित ने झगड़ा होने की बात मेले में आए अपने रिश्तेदार रविंद्र उर्फ अमन को बताई।

झगड़े की बात सुनकर वो भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान सरबजीत मोहित पर तलवार से वार कर रहा था। रविंद्र ने बीच-बचाव करना चाहा लेकिन तलवार सीधे उसके गले पर जा लगी। जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्यारोपी घटना के बाद से फरार

मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद से ही हत्यारोपी सरबजीत उर्फ गोलू फरार है। मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर पुलिस ने सरबजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button