UttarakhandEntertainment

रूड़की पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता, गंगा आरती में भी हुए शामिल

बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ चौहान रविवार की शाम रूड़की आए । इस दौरान अभिनेता को देख उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि अभिनेता ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा की पूजा की। साथ ही गंगा घाट के किनारे 11 हजार दिए भी जलाए। जिसके बाद अभिनेता आरती में शामिल हुए। इसके अलावा वो अपने प्रोजेक्ट को लेकर भी उत्साहित दिखे।

रूड़की पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ चौहान( Rishaab Chauhan) रूड़की के ही रहने वाले है। काफी टाइम बाद अभिनेता रूड़की आए। साल 2019 में अभिनेता की एक ‘मरने भी दो यारों’ फिल्म आई थी। जिसमें उनके साथ इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह नजर आए थे। ऐसे में रविवार को अभिनेता रूड़की आए।

जहां उन्होंने भगवान भोले की पूजा की। साथ ही मां गंगा की आरती भी देखी। साथ ही अभिनेता ने बताया की उनका ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है। जिसमें वो विदेश भी जाएंगे। उन्होंने कहा की प्रोजेक्ट पूरा होने पर वो दोबारा मां गंगा का आशीर्वाद लेने आएंगे। साथ ही उन्होंने लोगों के प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button