National

छत्तीसगढ़ में 8 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, पढ़ें यहां

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मरने वाले नक्सलियों का आंकड़ा बढ़ सकता है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के हथियार और शव बरामद किए हैं।

सुबह से जारी है एनकाउंटर

सुबह छह बजे से जारी एनकाउंटर अभी तक जारी है। बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP इस एनकाउंटर पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।

1200 जवान निकले ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ पर

बता दें कि तीन जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG, STF, कोबरा और सीआरपीएफ के करीब 1200 जवान ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ पर निकले हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुरक्षाबलों की टीम को इनपुट मिला था कि बीजापुर के जंगलों में बड़े नक्सल लीडर्स मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरु कर दिया था।  

Back to top button