Big NewsPauri Garhwal

SSB भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर में हुई एसएसबी कांस्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा में एक युवक को फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से कूटरचित दस्तावेज, फोटो सहित फर्जी प्रमाणपत्र मिले हैं। मामले को लेकर एसएसबी के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है।

SSB भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था युवक

जानकारी के अनुसार श्रीनगर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि सोमवार को सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली की ओर से केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर में जल वाहक की परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ परीक्षा के पीठासीन अधिकारी एवं केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है।

आरोपी के पास से बरामद किए फर्जी दस्तावेज

तहरीर में कहा गया है कि रामबृज (24) पुत्र रामसेवक निवासी मध्य प्रदेश परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लेकर घुसा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रामबृज से मामले को लेकर पूछताछ की है। आरोपी के मोबाइल की जांच की गई जिसमें विभिन्न विभाग एसएसबी, बीएसएफ, आर्मी, सीआईएसएफ एवं अन्य के एडमिट कार्ड और कई किस्म के फोटोग्राफ एवं दस्तावेज पाए गए।

आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के अनुसार युवक गलत दस्तावेजों के आधार पर अपनी गलत पहचान बताकर अपने गलत दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुआ था। जिसमें किसी गिरोह का होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस इस मामले को संगठित अपराध मानकर इसकी जांच कर रही है। जिससे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button