Big NewsUttarakhand Loksabha Elections

Election 2024 : दोपहर बाद धीमी पड़ी मतदान की रफ्तार, तीन बजे तक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह जहां मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था अब उसमें थोड़ी कमी देखने को मिली है। देपहर बाद मतदान की रफ्तार में भी कमी आई है। दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में 45.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

तीन बजे तक हुई 45.53 प्रतिशत वोटिंग

तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत आ गया है। तीन बजे तक प्रदेश में 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। जहां नैनीताल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है तो वहीं अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 38.43 प्रतिशत मतदान तो वहीं नैनीताल सीट पर 49.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पांचों लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत

  • तीन बजे तक नैनीताल लोकसभा में 49.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • तीन बजे तक टिहरी लोकसभा में 43.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • तीन बजे तक गढ़वाल लोकसभा में 42.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • तीन बजे तक अल्मोड़ा लोकसभा में 38.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • तीन बजे तक हरिद्वार लोकसभा में 49.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ELECTION 2024
मतदान प्रतिशत——-

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button