उत्तराखंड में इस बार ज्यादा मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तीसरा राउंड पूरा होने के बाद अब तक साल 2019 की तुलना में उत्तराखंड में 1.33% वोट बढ़े हैं। इसके साथ ही चंपावत जिले के वोटिंग परसेंटेज में उठाल देखने को मिला है।
उत्तराखंड में इस बार हो रहा ज्यादा मतदान
उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तीसरा राउंड पूरा होने के बाद 1.33% वोट बढ़े हैं। ये वोट साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा हैं। साल 2019 में एक बजे तक 36.84% तो इस बार 37.33% वोटिंग परसेंटेज है। अब तक नैनीताल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है जबकि अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है।

पिछली बार के मुकाबले टिहरी लोकसभा में सर्वाधिक वृद्धि
साल 2019 ने लोकसभा चुनाव और इस बार के लोकसभा चुनाव के एक बजे तक के मतदान प्रतिशत की बात करें तो टिहरी लोकसभा में सर्वाधिक 17.2% की वृद्धि हुई है।

चंपावत में वोटिंग परसेंटेज से लोग हैरान
यूं तो अब तक अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है। लेकिन साल 2019 के मुकाबले अब तक अल्मोड़ा में भी 4.2% की बढ़त देखने को मिली है। बात करें चंपावत जिले की तो चंपावत के वोटिंग परसेंटेज में इतनी बढ़त है कि इसे देखकर लोग हैरान हैं।

चंपावत में लोकसभा चुनाव 2019 में एक बजे तक वोटिंग प्रतिशत 12.96 प्रतिशत था तो वहीं साल 2024 में अब तक 35.3 प्रतिशत तक मतदान हो गया है। वोटिंग प्रतिशत में उछाल को देख लोग हैरान हैं।
