Entertainment

Dwarakish: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता द्वारकिश, 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बंगल शामा राव द्वारकानाथ ab इस दुनिया में नहीं रहे। 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता द्वारकिश के नाम से मशहूर थे। मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उनका निधन हो गया।

100 से अधिक फिल्मों में Dwarakish ने किया अभिनय

अपने फिल्मी करियर के इतिहास में द्वारकिश 100 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे। इसके साथ ही उन्होंने 50 के करीब फिल्मों को प्रड्यूस और डरेक्ट भी किया। अभिनेता फिल्मों में अपने हास्य रोल्स के लिए जाने जाते थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी जबरदस्त थी।

इस फिल्म से बड़ी सफलता हुई हासिल

साल 1966 में द्वारकिश ने ‘ममथेया बंधन’ का सह-निर्माण करके फिल्म इंडस्ट्री में एंटर किया। तो वहीं ‘मेयर मुथन्ना’ को निर्माण कर अभिनेता को सफता हासिल हुई थी। उनके अचानक यू चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई बड़े राजनेताओं ने उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने भी हास्य अभिनेता द्वारकिश को श्रद्धांजलि दी।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button