Almorahighlight

उपलब्धि : अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी लेंगी INCLO के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा, मिला विशेष आमंत्रण

यूरोप में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (INCLO) के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी हिस्सा लेने जा रही है। इनक्लो की ओर से स्निग्धा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

स्निग्धा तिवारी लेंगी INCLO के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा

यूरोप में होने वाला यह अधिवेशन 16 से 18 अप्रैल को होने जा रहा है। इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (INCLO) दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के हनन के साथ-साथ नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता से कार्य करता आ रहा है।

स्निग्धा तिवारी को किया सलाहकार नियुक्त

इनक्लो दुनिया भर के प्रमुख मुद्दों व मामलों पर गहन अध्यन कर आईसीजे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत करने की पैरवी करता है। बता दें कि स्निग्धा तिवारी को इनक्लो की तरफ से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में इस समूह की ओर से चल रहे न्यायिक व अन्य मामलों में सलाहकार नियुक्त किया गया है।

14 अप्रैल को होंगी यूरोप के लिए रवाना

उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा सामाजिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी की बेटी हैं। वे लंबे समय से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, पथ विक्रेताओं, नानिसार, जोशीमठ भू धंसाव व समाज के कमजोर व वंचित तबकों की पैरवी करती आ रही हैं। 14 अप्रैल को स्निग्धा इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए यूरोप के लिए रवाना होंगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button