
देहरादून के आस-पास के इलाकों में एक के बाद जोरदार धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत मच गई। सूचना पाकर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहंची।
पुलिस ने बताई ये वजह
देहरादून पुलिस ने विभिन्न एजेंसी से संपर्क किया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि वायु सेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है। अधिकारियों द्वारा सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी होने के चलते अधिक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई। पुलिस ने स्थानीय जनता से भयभीत न होने की अपील की है।
क्या होता है सुपरसोनिक बूम ?
जब कोई चीज ध्वनि या आवाज की रफ्तार से भी ज्यादा तेज रफ्तार से हवा से गुजरती है तो विस्फोट जैसी आवाज पैदा होती है। इस आवाज को ही सोनिक बूम कहा जाता है। सूनिक बूम से बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। दरअसल हवाई जहाज आवाज से भी तेज रफ्तार से चलती है। इस रफ्तार को सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है।
बता दें सुपर सोनिक बूम या सोनिक बूम को किसी भी विमान या वस्तु द्वारा पैदा किया जाता है। जो ध्वनि की स्पीड (1238 किमी/घंटा) से तेज चलती हैं। सुपर सोनिक का मतलब ध्वनि से तेज होता है। सोनिक बूम एक तरह की चौंका देने वाली तरंगें होती हैं। इस स्पीड में चलने वाले विमानों से इतनी तेज आवाज पैदा होती है कि जमीन पर बम विस्फोट या बादलों की गड़गड़ाहट जैसी आवाज सुनाई देती है।