Entertainment

Chef Kunal Kapur ने पत्नी से परेशान होकर लिया तलाक, कोर्ट से याचिका को मिली मंजूरी

सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर(Chef Kunal Kapoor) ने पत्नी से तलाक ले लिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुणाल कपूर के तलाक की याचिका को मंजूरी दे दी है। बता दें की शेफ ने पत्नी से परेशान होकर तलाक दिया है। अदालत ने कहा की शेफ के प्रति पत्नी का व्यवहार गरिमा वाला नहीं था। जिसके चलते कोर्ट ने याचिका मंजूर कर ली। चलिए जानते है पूरा मामला।

Chef Kunal Kapur की तलाक याचिका को कोर्ट ने दी मंजूरी

मंगलवार को जस्टिस सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने शेफ कुणाल कपूर की तलाक की याचिका को मंजूरी दे दी है। अदालत ने बताया कि जीवनसाथी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से लापरवाही भरा व्यवहार, अपमानजनक और बिना आधार के आरोप लगाना ‘क्रूरता’ के अंडर आता है। जब पति या फिर पत्नी का व्यवहार एक दूसरे के साथ ऐसा हो तो ये विवाह के इस बंधन को अपमानित करता है। ऐसे में दोनों के साथ रहने का कोई कारण ही नहीं बनता।

Chef Kunal Kapur ने पत्नी पर लगाए ये आरोप

बता दें कि साल 2008 में कुणाल कपूर ने शादी की थी। साल 2012 में वो एक बेटे के पिता बने। कुणाल ने कोर्ट में दायर की याचिका में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि वो बार-बार पुलिस को फोन करती थी। साथ ही शेफ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने की भी धमकी दिया करती थी। साथ ही वो शेफ के मां-पापा को भी सम्मान नहीं देती थी। इसके साथ ही साल 2016 में मास्टरशेफ इंडिया शो की शूटिंग के दौरान उनकी पत्नी ने बेटे के साथ स्टूडियो में घुसकर काफी हंगामा किया।

पत्नी ने शेफ पर लगाए आरोप

तो वहीं कुणाल कपूर की पत्नी ने शेफ पर आरोप लगाए कि वो अदालत को गुमराह करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे है। पत्नी ने बताया कि उन्होंने कुणाल के साथ हमेशा जीवनसाथी की तरह ही बात की है। साथ ही वो उनके प्रति वफादार भी है। पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शेफ ने उन्हें अंधेरे में रखा और तलाक कि फर्जी कहानियां बनाई।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button