Entertainment

Crew Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन ‘क्रू’ ने की दमदार कमाई, गुड फ्राइडे की छुट्टी का मिला फायदा

Crew Box Office Collection Day 1: तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ ने शुक्रवार यानि 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को लेकर दर्शको के बीच काफी बज बना हुआ था। लोग फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू भी दे रहे हैं। फिल्म को मिक्सड रिव्यू मिल रहे है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

पहले दिन दमदार कमाई (Crew Box Office Collection Day 1)

साल 2024 की क्रू सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में करीना, तब्बू और कृति सेनन एयर होस्टेस के रोल में है। दर्शको को फिल्म काफी पंसद आ रही है। फिल्म ने पहले दिन बेहतरीन कमाई की है। ऐसे में फिल्म के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है।

पहले दिन क्रू’ ने की इतनी कमाई

खबरों की माने तो फिल्म ‘क्रू’ ने 8.20 करोड़ से ओपनिंग की है। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती आंकड़े है। ऑफिशियल डाटा में थोड़ा बदलाव होने की उम्मीद है।

वीकेंड पर आ सकता है उछाल

क्रू गुड फ्राइडे को रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला। जिसके चलते फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई की। ऐसे में वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। 40-50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही अपना बजट क्रॉस कर लेगी।

‘क्रू’ की स्टार कास्ट

‘क्रू’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में है।कॉमेडियन कपिल शर्मा इस फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे। इसके साथ ही सरस्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी अभिनय करते दिखाई देंगे। इसका निर्देशन राजेश ए कृष्णन द्वारा किया गया है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button