Almorahighlight

खस्ताहाल सड़क को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, प्रदर्शन कर की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

अल्मोड़ा में मुख्य सड़क खस्ताहाल में है। जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारियों ने बुधवार को सड़क में बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मांगें पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी।

खस्ताहाल सड़क को लेकर व्यापारियों में आक्रोश

बता दें अल्मोड़ा में जाखन देवी रोड की दुर्दशा को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। प्रर्दशनकारियों में PWD और पेयजल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इसके साथ ही कहा कि सम्बंधित विभाग की लापरवाही का नतीजा पिछले तीन महीने से अल्मोड़ा की जनता सहित व्यापारी भुगत रहे हैं । बावजूद इसके जिला प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

सड़क पर फैले कीचड़ की वजह से हो रहे हादसे

अधिकारियों की ओर से एकमात्र आश्वासन देकर खानापूर्ति की जा रही है। व्यापारियों ने कहा दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से पिछले दो माह से यहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। इसके साथ ही सड़क पर फैले कीचड़ की वजह से लोग हादसे क शिकार हो रहे हैं।

उग्र आंदोलन के लिए दी चेतावनी

नाराज व्यापारियों ने रोड में बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों की मांग है कि 2 महीने बीत जाने के बाद जाख़न देवी की सड़क जानलेवा बनी हुई है। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग सोया हुआ है। अगर जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो उन्हें अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

अल्मोड़ा से शिवराज के दिए इनपुट के आधार पर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button