Dehradunhighlight

एक ही रात में दो अलग-अलग शोरूम में चोरी, आरोपियों को किया मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत टाटा ओबरॉय मोटर्स शोरुम और नेक्शा शोरुम में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चोरों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई पांच लाख की धनराशि समेत घटना में इस्तेमाल किए औजार और वाहन बरामद किया है।

एक ही रात में किया था दो शोरूम में हाथ साफ

घटना तीन मार्च की देर रात है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक ISBT क्षेत्र के अंतर्गत टाटा ओबरॉय मोटर्स शोरुम और नेक्शा शोरुम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने शोरूम से लाखों रुपए की नगदी चोरी की थी। मामले को लेकर शोरूम मालिक ने मामले को लेकर तहरीर दी थी। एक ही रात में दो अलग-अलग शोरूम में हुई चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया।

ऐसे किया पुलिस ने मामले का खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी में पाया कि मध्य प्रदेश नंबर की एक संदिग्ध कार से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के घटनास्थल के आसपास उतरने की जानकारी मिली।

पुलिस ने वाहन के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी प्राप्त की। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का मध्य प्रदेश का होना प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दी। बीते मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का विवरण

आरोपियों की पहचान मेवालाल मोहिते (30) पुत्र घिसीलाल मोहिते निवासी चम्पानगर और नन्दराम (34) पुत्र गिरवर निवासी सुस्ताडैम के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई नगदी, वारदात में इस्तेमाल होने वाले औजार और वाहन को भी बरामद किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश से देहरादून ला गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button