Uttarkashihighlight

लकड़ी से बने तीन मकानों में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

उत्तरकाशी के मोरी में लकड़ी से बने तीन मकानों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है आग लगने से पीड़ितों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

लकड़ी से बने तीन मकानों में लगी भीषण आग

घटना शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिरगा गांव में अचानक एक लकड़ी से बने मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पास के ही दो भवन भी आग की चपेट में आ गए। किसी तरह ग्रामीणों ने घरों से भाग कर अपनी जान बचाई।

घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक

ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घरों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

प्रशासन ने की पीड़ित परिवारों की मदद

जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक नवीन ने बताया कि घटना शनिवार सिरगा गांव की है। जहां लकड़ी से बने मकानों में अचानक आग लग गई। तीनों पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से तत्काल टेंट, तिरपाल और नकद राशि देकर दी गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button