Big NewsHaridwar

निकाह की बात करने पर हैवान बना प्रेमी, नाबालिग प्रेमिका की कर दी हत्या

हरिद्वार में पुलिस ने किशोरी की हत्या का खुलासा किया है। आरोपी से पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उस से शादी के लिए पूछा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किशोरी की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किशोरी से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने उसका शव कट्टे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया।

पिता ने करवाई थी गुमशुदगी दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक सलेमपुर महदूद निवासी एक व्यक्ति ने 31 जनवरी को अपनी 15 साल की बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका शव दो दिन पहले आसफ नगर झाल से बरामद हुआ था। पुलिस ने किशोरी के फोन की डिटेल निकालकर पड़ताल शुरू की। तब इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हुए। कॉल डिटेल के माध्यम से ही पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई।

निकाह की बात करने पर की किशोरी की हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण किशोरी उस पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी। 27 दिसंबर की रात दोनों में घंटों तक फोन पर बातें हुई। जिसके बाद उसने किशोरी को मिलने के लिए बुलाया जहां उसने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को शक ना हो इसलिए उसने हत्या के बाद उसके शव को कट्टे में डालकर गंगनहर में फेंक दिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button