Entertainment

Hanu Man OTT Release: खत्म हुआ इंतज़ार! इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी ‘हनु-मैन’?

Hanu Man OTT Release Date: तेगुलु अभिनेता तेजा सज्जा स्टारर सुपरहीरो फिल्म हनु मैन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। ऐसे में दर्शक सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

कहां रिलीज होगी हनु मैन

सिनेमाघरों में 12 जनवरी को इस फिल्म ने दस्तक दी थी। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। ऐसे में ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हनु मैन अगले महीने ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकता है। फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 को मिले है।

कमाई के मामले में हनु मैन मचाया गदर

ऐसे में ये फिल्म 2 मार्च 2024 को जी5 पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।11 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। देशभर में इस फिल्म ने करीब 193 करोड़ कमा लिए है। तो वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 300 करोड़ के करीब कमा लिए है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button