Entertainment

Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर रामायण में साई पल्लवी का कटा पत्ता, ये हॉट एक्ट्रेस निभाएगी सीता का किरदार?

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज कल अपनी फिल्म एनिमल की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। एनिमल फिल्म के बाद अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण(Ramayana) को लेकर सुर्ख़ियों में बने हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी एक खबर आ रही है। रामायण में सीता के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस की एंट्री की खबर सामने आ रही है।

साई पल्लवी का कटा पत्ता?

रामायण फिल्म को लेकर जानकारी थी की रणबीर कपूर मर्यादा पुरुष राम का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा हनुमान का रोल सनी देओल और मां सीता के किरदार में साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी होंगी। अब फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आ रहा है। रिपोर्ट की माने तो साई पल्लवी सीता के रोल में नज़र नहीं आएंगी। उनकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस ये किरदार निभाएंगी।

ये एक्ट्रेस निभाएगी सीता का किरदार?

खबरों की माने तो साई पल्लवी की जगह जाह्नवी कपूर मां सीता का रोले ऐडा करती नज़र आएंगी । रामायण को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे है। इससे पहले भी जाह्नवी और नितीश साथ काम कर चुके है। जिसके चलते मां सीता के रोल के लिए डायरेक्टर को जाह्नवी एकदारम परफेक्ट लगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

रामायण की स्टार कास्ट

रामायण की स्टार कास्ट की बात करें तो अभी तक राम के लिए रणबीर कपूर, हनुमान के लिए सनी देओल और विभीषण के लिए विजय सेतुपति जैसे कलाकार ही कन्फर्म हुए हैं। बता दें की सबसे पहले खबर थी की सीता के किरदार के लिए आलिया भट्ट को चुना गया है। लेकिन किसी वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button