Udham Singh NagarBig News

स्कूल में पढ़ाई के बजाय टॉयलेट साफ कर रही थी छात्रा, SDM के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छुपी नहीं है। उधमसिंह नगर के जसपुर से शर्मनाक वाक्या सामने आया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवार मंडी में एक छात्रा स्कूल में पढ़ाई के बजाय टॉयलेट की सफाई कर रही थी। अचानक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम के ये देख होश उड़ गए।

टॉयलेट साफ कर रही थी छात्रा

बता दें एसडीएम गौरव चटवाल ने निवार मंडी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रा कक्षा में पढ़ाई के बजाय टॉयलेट की सफाई करती मिली। एसडीएम ये देख आग बबूला हो गए। उन्होंने इस संबंध में प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्रधानाध्यापक ने दी सफाई

जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवार मंडी के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने बताया कि गांव के ही दो भाई बहन विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। बच्चों से सफाई नहीं कराई जाती। छात्रा के छोटे भाई ने स्कूल में गंदगी कर दी थी। जिसके बाद उसकी बड़ी बहन गंदगी को साफ कर रही थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button