highlightHaridwar

एकता की अनूठी मिसाल, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली पदयात्रा

हरिद्वार जिले के भगवानपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवानपुर नगर पंचायत में चुड़ियाला तिराहे से शिशु मंदिर तक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के द्वारा असलम राणा के नेतृत्व में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया।

पदयात्रा में मुस्लिम लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

भगवानपुर नगर पंचायत में चुड़ियाला तिराहे से शिशु मंदिर तक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के द्वारा असलम राणा के नेतृत्व में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम लोगों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान मुस्लिम लोगों ने श्री राम के सम्मान में मुस्लिम मैदान में के नारे लगाते हुए चुड़ियाला तिराहे से शिशु मंदिर तक पदयात्रा निकाली।

राम सबके हैं – असलम राणा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री असलम राणा ने बताया कि हम इस पदयात्रा के माध्यम से ये संदेश देना चाहते हैं कि राम सबके हैं। उन्होंने कहा कि सभी राम के वंशज हैं और सभी के प्रभु श्री राम में प्रतिष्ठा होनी चाहिए। इसी बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला सहारनपुर यूपी के जिला संयोजक ने कहा कि हम इस पदयात्रा के द्वारा संदेश देना चाहते हैं कि 22 जनवरी को सभी देशवासियों को एक साथ दीपोत्सव के रूप में मनाना चाहिए।

पूरे देश का मुस्लिम श्री राम के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हर घर में दीप जलाकर इस पर्व को दीपावली के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस लिए हम मुस्लिम समाज के लोग भी आने वाली 27 तारीख को सहारनपुर से एक बड़ी संख्या में अयोध्या जाएंगे। इसी क्रम में आज हम भगवानपुर में भी पदयात्रा निकालकर बताना चाहते हैं कि पूरे देश का मुस्लिम श्री राम के साथ है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button