Entertainment

Aarya 3 का दमदार Teaser हुआ रिलीज़, जानिए कब रिलीज होगी Sushmita Sen सेन की सीरीज

Aarya 3: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) अपनी बहुचर्चित सीरीज आर्या का तीसरा पार्ट(Aarya 3 ) लेकर आ रही है। एक बार फिर से वो दमदार एक्शन सीक्वेंस से लोगों के होश उड़ाने आ रही है।

दर्शकों द्वारा आर्या के पहले और दूसरे पार्ट को काफी पसंद किया गया था। सीरीज में सुष्मिता की एक्शन की काफी तारीफ हुई थी। ऐसे में अभिनेत्री तीसरे सीजन के साथ वापस लौट आई है। ऐसे में मेकर्स ने आर्या 3 का टीज़र भी जारी कर दिया है।

aaraya-3 sushmita sen_

Aarya 3 का टीजर हुआ जारी

मेकर्स ने आर्या 3 का टीजर जारी कर दिया है। इसके साथ ही सीरीज की रिलीज़ डेट की का भी ऐलान हो गया है। सुष्मिता सेन ने सोशल मैदा पर खुद इस बाद की जानकारी दी है। टीज़र जारी कर उन्होंने कैप्शन लिखा ‘आखिरी बार सांस लेने से पहले एक आखिरी बार मेरे पंजे जरूर निकलेंगे…’

इस दिन रिलीज होगी Aarya 3

टीज़र काफी दमदार है। 20 सेकंड के इस टीज़र में सुष्मिता सेन तलवार से लड़ती हुई नज़र आ रही है। इसमें पहले और दूसरे पार्ट की कुछ झलक भी दिखाई गई है। 9 फरवरी को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। साल २०२० में आर्य के पहले पार्ट से सुष्मिता ने एक्टिंग में वापसी की। सीरीज से अभिनेत्री ने ओटीटी डेब्यू भी किया।

दमदार थे Aarya के दोनों सीजन

सीरीज में अभिनेत्री अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ती नज़र आती है। सीरीज में सुष्मिता के काम को काफी तारीफ मिली थी। दोनों ही सीजन को दर्शकों से काफी प्यार मिला। दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए। ऐसे में फैंस तीसरे सीजन का काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button