PithoragarhBig News

प्यार नहीं मिला तो युवती ने उठाया ये कदम, प्रेमी को लिखा मर रही हूं…

प्रेम विवाह करने से मना करने पर युवती अपने परिजनों से इतना खफा हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। मामला पिथौरागढ़ का है। आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपने प्रेमी को मैसेज किया। जिसके बाए आनन-फानन में युवक अपने परिजनों के साथ युवती के घर पहुंचा।

प्यार नहीं मिला तो लगाया मौत को गले

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील की 20 वर्षीय युवती और दूसरे गांव के 21 वर्षीय के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने जब अपने परिजनों को प्रेमी से विवाह करने की इच्छा जताई तो उन्होंने मना कर दिया। नाराज युवती अपने कमरे में गई और उसने अपने प्रेमी को शादी के लिए ना मानने का मैसेज अपने प्रेमी को भेजा।

प्रेमी को बताया नहीं मान रहे परिजन

युवती ने मैसेज में लिखा ‘परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं इसलिए वो आत्महत्या कर रही है। मैसेज पड़ते ही युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो अपने परिजनों के साथ युवती के घर पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने युवती के कमरे का दरवाजा खोला तब तक युवती जहरीला पदार्थ खा चुकी थी।

मामले की जांच जारी

युवक बेसुध अवस्था में युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से ही युवक का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button