Big NewsHaridwar

कोर्ट के आदेश पर कराया कांग्रेस कार्यालय खाली, जानें क्या है मामला

हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाषनगर घाट पर अंग्रेज़ों के समय से स्थित कांग्रेस महानगर के कार्यालय को कोर्ट के आदेश पर खाली करा दिया है।

कोर्ट के आदेश पर कराया कांग्रेस कार्यालय खाली

बताया जा रहा है कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस महानगर के कार्यालय को खाली कराकर एक व्यक्ति को इसका कब्जा दिलाया गया है। व्यक्ति की ओर से कर्यालय पर अपना अधिकार बताया गया था। जिसके बाद ही कार्यालय को खाली कराया।

पुलिस ने दिया कोर्ट के आदेश का हवाला

मामले को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने पुलिस को तहरीर दी जा रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद ही कार्यालय को खाली करवाया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button