highlightPithoragarh

पिथौरागढ़ : 119 दिन बाद खत्म हुआ धरना, विधायक के आश्वासन पर माने आंदोलनकारी

पिथौरागढ़ में  सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने, चिकित्सकों के रिक्त पद भरने अन्य कई मांगो को लेकर लोग आंदोलन कर रहे थे। 119 वें दिन विधायक बिशन सिंह चुफाल के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने धरना खत्म कर दिया है।

119 दिन बाद खत्म हुआ धरना

पिथौरागढ़ में लोग सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने, चिकित्सकों के रिक्त पद भरने के साथ ही अपने अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। 119 वें दिन विधायक बिशन सिंह चुफाल ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने अपना धरना खत्म कर दिया है।

एक महीने में मांगों को किया जाएगा पूरा

बता दें कि विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि वो एक महीने के अंदर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने रिक्त चिकित्सकों के पदों को भी जल्द भरने की बात कही और आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की।

जूस पिलाकर धरना किया समाप्त

विधायक बिशन सिंह चुफाल के आश्वासन के बाद सर्वदलीय समिति के संयोजक राजेंद्र बोरा ने कहा कि विधायक के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित किया जा रहा हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। विधायक चुफाल और कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव पाल ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर धरने को समाप्त कराया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button