Big NewsUttarakhand

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद उत्तराखंड में जश्न, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत की खबर के सामने आते ही उत्तराखंड बीजेपी जश्न मना रही है। मसूरी से लेकर रूड़की तक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

चुनावी नतीजे सामने आने पर सीएम ने जताई खुशी

सीएम धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा हम छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीते हैं। सीएम धामी ने कहा कि जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति समझ गई है।

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद उत्तराखंड में जश्न

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ता इसका जश्न मना रहे हैं। मसूरी में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में माल रोड स्थित ग्रीन चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और जीत का जश्न मनाया।

विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता के कारण हुई जीत

तीन राज्यों में हुई जीत की खुशी में मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा की विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता के संकल्प का ही आज ये नतीजा है कि तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं और ये विश्व के लोकप्रिय नेता की छवि नतीजा है।

रूड़की में खानपुर के पूर्व विधायक ने मनाया जश्न

रूड़की में खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने आपने रूडकी कार्यलय पर तीन राज्यो में भाजपा की सरकार आने की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटने का काम किया। प्रणव सिंह ने कहा कि तीनों राज्यो में भाजपा पूर्ण बहुमत से आई है जिसको देखकर लगता है कि उत्तराखंड में धाकड़ धामी और केंद्र में नरेंद्र मोदी जी का जलवा आज भी बरकरार है। जिसके चलते इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button