Big NewsHaridwar

हरिद्वार पहुंचे मोहम्मद शमी, सेल्फी लेने के लिए मंच पर चढ़ी युवाओं की भीड़, कार्यक्रम छोड़ लौटे क्रिकेटर

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर हरिद्वार पहुंचे। मंच से लेकर मैदान में भारी अवस्थाओं के चलते शमी अपना संबोधन नहीं कर पाए। सेल्फी लेने के लिए मंच पर चढ़ी युवाओं की भीड़ के बीच से ही वो वापस लौट गए।

हरिद्वार पहुंचे मोहम्मद शमी

रविवार को मोहम्मद शमी ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। मंच से लेकर मैदान में भारी अवस्थाओं के चलते मोहम्मद शमी अपना संबोधन नहीं कर पाए। उत्साहित युवाओं ने मोहम्मद शमी से न सवाल पूछे और ना ही उन्हें कुछ बोलने दिया। मंच पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सेल्फी लेने के लिए एक दूसरे पर चढ़े लोग

शमी के उत्साहित प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए एक दूसरे पर चढ़ गए। शमी के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी लोगों ने कार्यक्रम शुरू करने की व्यवस्था नहीं बनाई। जिससे वह सूक्ष्म बोलकर वापस लौट गए। अपने छोटे से संबोधन में शमी ने केवल इतना कहा कि मेहनत करने से ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यूथ टैलेंट को गेम्स और अपने प्रति लॉयल होना पड़ेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button