UttarkashiBig News

दो दिन बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए परिजन, हंगामे के बाद दिया SIT जांच का आश्वासन

दो दिन पहले संगमचट्टी के कफलों गांव में स्थित होम स्टे में एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। मृतक युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा। दो दिन बाद SIT जांच के आश्वासन के बाद परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार किया।

SIT जांच के आश्वासन के बाद किया अंतिम संस्कार

रविवार को स्थानीय विधायक, उप जिलाधिकारी और एस पी उत्तरकाशी अपर्ण यदुवंशी ने युवती के परिजनों को एसआईटी जांच का आश्वासन दिया तब जाकर युवती के परिजन अंतिम संस्कार के लिए माने। मामले को लेकर उत्तरकाशी के एसपी अपर्ण यदुवंशी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

होम स्टे का मालिक और नौकर पुलिस हिरासत में

पुलिस ने होम स्टे के मालिक और नौकर को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि होम स्टे के मालिक और नौकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन उन्हें नहीं दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि शव जिस रस्सी से लटका हुआ मिला था वो बहुत की कमजोर है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

युवती के परिजनों का कहना है कि अमृता के पैर भी जमीन को छू रहे थे। उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जिस कमरे में अमृता का शव मिला है उसमें अंदर से कुंडी भी नहीं लगी हुई थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button