Big NewsPauri Garhwal

BJP विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, वीडियो वायरल

प्रदेश में कई बार ऐसा होता है कि सत्ता का दुरूपयोग के मामले सामने आते हैं। एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है। कोटद्वार में बीजेपी विधायक दिलीप महंत ने अधिकारी को सड़क पर ही थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BJP विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ

उत्तराखंड में एक बार फिर से सत्ता के दुरूपयोग का मामला सामने आया है। भाजपा विधायक दिलीप महंत ने परिवहन विभाग के अधिकारी को सड़क पर ही थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया। इतना ही नहीं विधायक ने अधिकारी को भला-बुरा भी कहा। किसी ने इस दौरान इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस से पहले कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का मारपीट का वीडियो भी सामने आया था।

समर्थक की गाड़ी का चालान होने से बौखलाए विधायक

मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के कोड़ियाँ में भाजपा विधायक दिलीप महंत के किसी समर्थक का पुलिस ने चालान कर दिया। जिस पर विधायक इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि थप्पड़ मारने के लिए जब वो रूक गए तो वो अधिकारी को भला-बुरा कहते हुए नजर आ रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button