
पूरे देश में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रास्ते पर जाते समय कई बार ये कुत्ते किसी को भी काट लेते हैं। आवार कुत्तों का आतंक इतना बढ़ने लगा है कि लोग अब सतर्कता बरतने लगे हैं। गुजरात के कच्छ से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है जो आपने शायद ही पहले सुनी हो। एक कुत्ता पूरे गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि पावरपट्टी प्रखंड के सुमरासर गांव में एक कुत्ते ने भैंस के बच्चे को काट लिया, मगर किसी को इस बात की खबर नहीं थी। उसके बाद पड़िया ने भैंस का दूध पी लिया। भैंस के मालिक ने भी उसका दूध पूरे गांव वालों को दे दिया। दो दिन बाद जब इस बात का पत चला कि जिस भैंस का दूध उन लोगों ने पिया है उसे कुत्ते ने काटा है तो इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग परेशान हो गए।
सभी को लगेगा रेबीज का टीका
मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को गांव में बुलाया है। इसके बाद तय किया गया कि जिन लोगों ने उस भैंस का दूध पिया है, उन सभी को एंटी रेबीज का टीका लगाया जाएगा. गांव के सभी लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर उन्हें टीका लगाया। अभी तक 129 लोगों को टीका लग चुका है। जो लोग बाहर गए हुए हैं उनके आने पर उन्हें टीका लगाया जाएगा।