Uttarkashihighlight

सुरंग में 10 से 12 मीटर ड्रिलिंग शेष, कुछ देर के लिए रोका रेस्क्यू अभियान

रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है। सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए शासन प्रशासन की जद्दोजहद जारी है। लेकिन कुछ देर के लिए कुछ दिक्कतों के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है।

सुरंग में 10 से 12 मीटर ड्रिलिंग शेष

सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब केवल 10 से 12 मीटर की ड्रिलिंग शेष है। जिसके लिए छह-छह मीटर के दो पाइप डाले जाने हैं। कुछ देर के लिए रेस्क्यू अभियान को रोका गया है।

बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग के दौरान लंबे पाइप के दबाव से मशीन अपनी जगह से हिल गई है। अभी मशीन का बेस मजबूत किया जा रहा है। जिसके चलते कुछ देर के लिए अभियान रोका गया माना जा रहा है कि बचाव दल के श्रमिकों तक पहुंचने के लिए थोड़ा समय और लग सकता है।

मातली में बनाया अस्थाई सीएम कैम्प कार्यालय

बता दें सीएम धामी बुधवार शाम से उत्तरकाशी में ही मौजूद हैं। आज सुबह सीएम धामी ने सिलक्यारा पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इसके साथ ही साइट में मौजूद अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान का फीडबैक भी लिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शासकीय कार्य भी प्रभावित न हों और इस ऑपेरशन की खुद सीएम मॉनिटरिंग कर सके इसके चलते ये फैसला लिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button