Haridwarhighlight

तोते को लेकर हुआ दो युवतियों के बीच विवाद, कोतवाली पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की में तोते को लेकर दो युवतियों के बीच बवाल हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों युवतियां कोतवाली जा पहुंची। दोनों युवतियां आस-पड़ोस में ही रहती है। बताया जा रहा है दोनों युवतियां तोते पर अपना हक जता रही हैं। पुलिस ने तोते को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तोते को लेकर हुआ दो युवतियों के बीच विवाद

जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी मीनू ने एक तोता पाल रखा है। मीनू के पड़ोस में रहने वाली अन्य युवती मीनू के घर पहुंची और तोते को अपना बताकर वापस मांगने लगी।

इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मीनू ने बताया कि यह तोता उसे करीब तीन महीने पहले उसके जीजा ने उपहार में दिया था। इसके बाद से तोता उसके पास ही है।

कोतवाली पहुंचा मामला

मीनू के बताया कि कुछ दिन पहले तोता उड़कर पड़ोसियों के घर में चला गया था। इस दौरान पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। लेकिन चार दिन बाद वह फिर से उड़कर उनके घर आ गया।

वहीं मीनू की पड़ोसन भी इस तोते को अपना बता रही है। तोते को लेकर दोनों युवतियों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि पड़ोसी युवती ने तोता अपना बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली के एसएसआई जहांगीर अली ने बताया कि दोनों युवतियों को कोतवाली बुलाया गया और उनसे मामले की जानकारी ली। फिलहाल तोते को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button