Entertainmenthighlight

Tiger 3 Collection Day 3: तीसरे दिन भी सलमान खान की फिल्म का जलवा बरक़रार! करोड़ों में किया कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी टाइगर ३ दर्शकों को काफी भा रही है। ओपनिंग डे से ही फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। जिसकी वजह से ‘टाइगर 3’ हर दिन धमाकेदार कलेक्शन कर रही है।

tiger 3 teaser

Tiger 3 ने किया करोड़ों का कलेक्शन

‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 44.5 करोड़ रुपए के साथ की थी। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और उछाल आया। फिल्म ने दूसरे दिन 59 करोड़ का कलेक्शन किया।

ऐसे में अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। खबरों की माने तो फिल्म ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 146.00 करोड़ हो गई है।

दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म का दर्शक काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। दिवाली के दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बाकी फिल्में जो दिवाली के समय रिलीज़ हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देशभर में फिल्म ने केवल दो दिन में ही १०० करोड़ का से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट

स्पाई थ्रिलर इस फिल्म को मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यशराज स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 पांचवी फिल्म है। फिल्म में मौजूद कलाकारों की बात करें तो सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ के रोल में तो वहीं कैटरीना कैफ जोया के किरदार में नज़र आई। इमरान हाशमी ने इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का स्पेशल अपीयरेंस है।

Back to top button