UttarkashiBig News

उत्तरकाशी टनल हादसा : SDRF कमांडेंट ने की श्रमिकों से बात, सुरक्षित बाहर निकालने का दिलाया भरोसा

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद रेस्क्यू अभियान तीसरे दिन भी जारी है। मंगलवार को एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनका हौसला बढ़ाया।

SDRF कमांडेंट ने सुरक्षित बाहर निकालने का दिलाया भरोसा

मंगलवार को एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने टनल के अंदर फंसे 40 मजदूरों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलता ली। उन्होंने श्रमिकों का हौसला बढ़ाते हुए सुरक्षित रेस्क्यू का आश्वसन दिया।

UTTARAKHAND

श्रमिकों तक पहुंचाई जरुरी खाद्य सामग्री

श्रमिकों ने बताया कि वे सभी ठीक हैं उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही बचा लिया जाएगा। कम्प्रेसर के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री, चना, बादाम, बिस्कुट, ओआरएस, ग्लूकोस व कुछ दवाइयां भी पहुंचाई गई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button