UttarkashiBig News

आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। बचाव दल की टीम सुरंग में फंसे मजदूरों तक आज रात या कल सुबह तक पहुंच सकती है।

आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सोमवार को मुख्यमंत्री के बाद सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि आज शाम या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच पाएगी। टनल में फंसे मजदूर यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के बताये जा रहे हैं।

अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

एनडीआरएफ के डीआईजी गम्भीर सिंह चौहान ने बताया कि टनल में फंसे मजदूर बचाव टीम के संपर्क में हैं। राहत बचाव कार्य 24 घंटे चल रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव टीम ने 40 फीसद मलबा हटा दिया है। जबकि 50 मीटर का दायरा अब भी बाकी है।

सुरक्षित बताए जा रहे सभी मजदूर

संभावना जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच पाएगी। वहीं मजदूरों को टनल के अंदर ही पाईप की मदद से भोजन सप्लाई की जा रही है। अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button