Big NewsUttarakhand

ITBP के रेजिंग डे परेड में शामिल हुए अमित शाह, देशभर के पांच प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार शाम देहरादून पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह अमित शाह देहरादून में आयोजित आईटीबीपी की रेजिंग डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

ITBP के रेजिंग डे परेड में शामिल हुए अमित शाह

इस दौरान अमित शाह ने सबसे पहले देश के लोगों को धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दी। वहीं अमित शाह ने देशभर के पांच प्रोजेक्ट का लोकापर्ण किया। शाह ने कहा मोदी सरकार जवानों कि हर जरूरत को पूरा करने के लियर तत्पर हैं। हमारे जवानों हैं जिस वजह से हम चैन की नींद सो पातें हैं।

शाह ने किया देशभर के पांच प्रोजेक्ट का लोकार्पण

  • लद्दाख में 17000 फीट की ऊंचाई पर स्व ऊर्जा भवन का रिमोट लोकार्पण।
  • शहीद स्मारिका का विमोचन किया। यह स्मारिका शहीदों की बहादुरी को बताएगी।
  • ई स्मारिका का किया विमोचन। इसमें आईटीबीपी की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।
  • मातली उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश बसर, रंगमाती आसाम, रिक्रूट ट्रेनिग सेंटर अरुणाचल प्रदेश समेत 10 बैरक का किया लोकापर्ण।
  • लॉजिस्टिक ड्रोन का किया उद्घाटन। इसमें अग्रिम चौकियों पर प्रयोग होगा। यह ड्रोन 14000फीट तक उड़ सकता है। इससे सब्जियां व रसद को पहुंचाने में मदद करेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button