Big NewsDehradun

पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती, दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शोरूम में डकैती

राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश लाखों के जेवर चोरी कर फरार हो गए। बता दें पांच बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे और गन पॉइंट पर चोरी कर फरार हो गए।

दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शोरूम में डकैती

गुरुवार को पांच बदमाश सेंट जोसेफ के सामने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बता दें पुलिस की वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता के चलते बदमाशों ने चोरी की लूट को अंजाम दिया है। ये लूट करोड़ों की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि घटना को देहरादून पुलिस ने चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है। जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस के इकबाल को दी खुली चुनौती

बता दें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थी। जिसका बदमाशों ने फायदा उठाते हुए लूट को अंजाम दिया है। चोरी कर बदमाशों ने देहरादून पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दी है। जिसे देहरादून पुलिस ने स्वीकार कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button