Big NewsDehradun

10 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

उत्तराखंड में इन दिनों वीवीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर उत्तराखंड पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचेंगे।

10 नवंबर को देहरादून आएंगे अमित शाह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून आएंगे। देहरादून में वह ITBP के रेजिंग डे पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन जल्द ही अपनी तैयारी शुरू करेगा। बता दें बीते सात अक्टूबर को ही अमित शाह देहरदून पहुंचे थे।

पीएम मोदी भी पहुंचेंगे उत्तराखंड

वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवंबर महीने में दिवाली के आसपास केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। सत्ता के गलियारों में उनके पीएम मोदी के उत्तराखंड आने की चर्चाएं तेज है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button