HaridwarBig News

स्कूल बस से लौट रहे दसवीं के छात्र के अपहरण की कोशिश, मुकदमा दर्ज

स्कूल बस से वापस लौट रहे दसवीं के छात्र को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की। छात्र के परिजनों ने अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।

स्कूल बस से लौट रहे छात्र के अपहरण की कोशिश

मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार विवेक कुमार निवासी सुखदेव एन्क्लेव गोवर्धनपुर रोड ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनका बेटा प्रिंस जमदग्नि पब्लिक स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। शुक्रवार को प्रिंस स्कूल बस से लौट रहा था। इस बीच लक्सर के पास बाइक में सवार लगभग 10 युवकों ने बस रोक दी।

भीड़ देख बदमाश मौके से फरार

युवकों ने बस में बैठे प्रिंस को जबरन उतारकर उससे मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवक उनके बेटे को जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण की कोशिश करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी युवक छात्र को धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही युवकों की तलाश की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button