Big NewsPauri Garhwal

मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे मदन सिंह रावत गिरफ्तार, चर्चित स्टिंग प्रकरण में है आरोपी

मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे मदन सिंह रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीईओ को पुलिस ने राजधानी देहरादून के बिंदाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे मदन सिंह रावत गिरफ्तार

जिला मुख्यालय पौड़ी के शिक्षा विभाग के चर्चित स्टिंग प्रकरण के आरोपी तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को देहरादून के बिंदाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर सुद्धोवाला जेल भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर सुद्धोवाला जेल भेज दिया है। बता दें कि इस मामले के सामने आने से पहले पूर्व सीईओ पदोन्नत होकर एससीईआरटी के निदेशक बने थे। प्रकरण के सामने आने के बाद उनका डिमोशन हुआ और वो उप निदेशक बने।

साल 2018 में सामने आया था मामला

बता दें कि साल 2018 में पौड़ी के तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों का कथित स्टिंग हुआ था। इसमें एक कॉलेज में अपने संबंधी की नियुक्ति करने और घूस लेने की बातचीत हो रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद ये मामला सामने आया था।

इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई लेकिन तब इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन सितंबर 2018 में हुए स्टिंग प्रकरण की जांच को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई। जिसके बाद साल 2022 में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और अब जाकर इसमें गिरफ्तारी हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button