DehradunBig News

बकरी खरीदने उत्तरकाशी से आए व्यक्ति को बदमाशों ने लूटा, स्कूटर में बैठाकर…

उत्तरकाशी से देहरादून बकरी खरीदने पहुंचे व्यक्ति को कुछ बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश व्यक्ति को अपने स्कूटर पर बैठाकर कमरे में ले गए। वहां ले जाकर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर 45 हजार की नगदी के साथ ही मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तरकाशी से आए व्यक्ति को बदमाशों ने लूटा

जानकारी के अनुसार भगवान सिंह निवासी बड़कोट क्षेत्र के कनसेरु से मंगलवार को देहरादून आए थे। आईएसबीटी पहुंचकर उन्होंने स्कूटर सवार दो युवकों से बकरा मंडी का पता पूछा। युवकों ने उन्हें बताया की वो वहीं जा रहे हैं वह स्कूटर में ही बैठ जाए। युवकों की बातों में आकर भगवान सिंह उनके स्कूटर में बैठ गए।

कमरे में ले जाकर की मारपीट

दोनों युवक भगवान सिंह को सकुंतला एनक्लेव की ओर ले गए। वहां ले जाकर दोनों युवक उन्हें एक खाली कमरे में ले गए और उनके साथ मारपीट की। भगवान सिंह ने जब युवकों से मारपीट की वजह पूछी तो वह उनसे गाली गलौज करने लगे। इसके बाद युवकों ने उनकी जेब में रखे 45 हजार की नगदी निकाल ओर मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश शुरू

पीड़ित ने बताया की किसी तरह वो वहां से आईएसबीटी चौकी पहुंचे ओर तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button