DehradunBig News

पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्टर पर लटकी ED की तलवार, करोड़ों के घोटाले का है आरोप

पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्टर राजपाल वालिया पर अब ईडी की तलवार लटक गई है। वालिया को बीते बुधवार को ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया है। सुद्धोवाला जेल में औपचारिक गिरफ्तारी के बाद ईडी ने वालिया को पांच दिन की कस्टडी रिमांड में लिया है। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी।

करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा है दर्ज

बता दें राजपाल वालिया पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामलों में दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ राजपुर और डालनवाला वाला में 10 मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें दिपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल अभी भी फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वालिया की पत्नी शैफाली को कुछ समय पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था।

अगले पांच दिनों तक कस्टडी रिमांड में रहेगा वालिया

पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्टर राजपाल वालिया को पिछले दिनों पहले एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वालिया सुद्धोवाला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद था।

वालिया के खिलाफ करोड़ों रुपये के घोटाले में ईडी ने भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। न्यायालय के आदेश पर उसे 23 अक्टूबर तक कस्टडी रिमांड में लिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button