highlightAlmoraBig News

भारी पड़ गया नदी में कार दौड़ाने का शौक, तेज बहाव में बही, ऐसे बची जान

अल्मोड़ा जिले में मरचूला में कुछ युवकों पर नदी में कार दौड़ाने का शौक भारी पड़ गया। युवकों की कार रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गई। जिस कारण युवक एक घंटे तक नदी के बीचों-बीच फंसे रहे।

भारी पड़ गया नदी में कार दौड़ाने का शौक

अल्मोड़ा जिले में कुछ युवकों को नदी में कार दौड़ाने का शौक महंगा पड़ गया। जैसे ही युवकों ने जीप रांमगंगा नदी में डाली तो वो नदी के तेज बहाव में बह गई। जिस कारण युवक एक घंटे तक नदी के बीच में ही फंसे रहे। राजस्व की टीम ने गोताखोरों की मदद से उन्हें जीप के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।

ऑफ रोडिंग मस्ती के लिए नदी में डाल दी जीप

मिली जानकारी के मुताबिक मरचूला के पास रामगंगा नदी पर बने झूला पुल के पास तीन युवकों पौड़ी निवासी दिलीप सिंह रावत (32), मोहन रावत (29), विक्रम (31) ऑफ रोडिंग मस्ती के बहाने अपनी जीप नदी में डाल दी। जैसे ही जीप नदी में गई तो वो बह गई और बहती ही चली गई।

आस-पास मौजूद लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

नदी के बीच में एक पत्थर पर जाकर जीप अटक गई। आस-पास मौजूद लोगों ने इस बारे में राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष शाह को जानकारी दी। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने युवकों को रेस्क्यू किया। राजस्व पुलिस ने सेफ्टी जैकेट और रस्सी की मदद से उन्हें नदी से बाहर निकाला। जीप को निकालने की काफी कोशिश की गई लेकिन उसने नहीं निकाला जा सका। बाद में रामनगर से क्रेन मंगवाकर उसे बाहर निकाला गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button